हरियाणा में कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालत हो गए हैं। जिसके कारण लोगों के घरों में पानी भर गया है। अंबाला में घरों में पानी घुसने से लोगों रात छत पर गुजारनी पड़ी।
घग्गर नदी का पानी गांवों तक पहुंचा
एक तरफ जहां टांगरी नदी अपना प्रकोप दिखा रही है वहीं दूसरी तरफ घग्गर नदी भी विकराल रूप धारण कर चुकी है। जिसके कारण से हिसार को जाने वाला राजमार्ग और लुधियाना को जाने वाला राजमार्ग पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है। घग्गर का पानी शहर को तो डूबो की चुका है वहीं इसके साथी नदी के पानी ने कई गांव को भी अपनी चपेट में लिया है। यही हाल मारकंडा नदी का है जिसका पानी गांव में घुस चुका है।
जेसीबी के मदद से बस को निकाला गया
अंबाला से हरिद्वार हाईवे पर बारिश से हुए जलभराव में यात्रियों से भरी हुई बस फंस गई। हालात बिगड़ते देख मौके पर मौजूद टीम ने जेसीबी की मदद से बस को बहने बचा लिया और यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
अंबाला में घग्गर नदी का रौद्र रूप
ग्रुप-सी भर्ती के लिए शारीरिक माप परीक्षण को टला
ग्रुप-सी भर्ती के लिए शारीरिक माप परीक्षण को टला
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने बारिश के चलते ग्रुप-सी भर्ती के लिए होने वाली शारीरिक माप परीक्षण को टाल दिया है। एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह ने खदरी ने बताया कि जल्द ही नई डेट जारी की जाएगी।
भारी बारिश के कारण जमा हुए पानी में गाड़ियां डूब गई है। पानी इतना भरा है कि गाड़ियों के केवल छत नजर आ रही है।
अंबाला में हो रही मूसलाधार बारिश से घग्गर नदी का पानी लुधियाना हाईवे तक आ पहुंचा है।
यमुना नदी किनारे बसा गांव लापरा में पानी भरा
यमुनानगर से करीब आट किलोमीटर यमुना नदी के किनारे बसा गांव लापरा में पानी भर गया है। गांव में तीन से चार फीट पानी है। हालात यह बने हैं खेतों में खड़ा चारा भी पूरी तरह से डूब गया। गांव में पानी भर जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मदद के लिए सेना को लगाया गया
अंबाला बारिश के कारण जलभराव इतना हो गया कि एयर फोर्स स्टेशन में भी पानी घुस गया है। वहीं, हालात बिगड़ते देख जिला प्रशासन ने स्थानीय अंबाला छावनी से सेना की एक टुकड़ी और एनडीआरएफ के दल को बुला लिया है। साथ ही अंबाला शहर के मनमोहन नगर और पंजोखरा साहिब क्षेत्र में रेस्क्यू अभियान चला रहा है। हालांकि रेस्क्यू अभियान में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि लगातार हो रही मूसलाधार बारिश रेस्क्यू अभियान में बाधा बन रही है। फिर भी एनडीआरएफ की टीम अपने काम में जुटी हुई है।
हरियाणा में कई जिलों में रेड अलर्ट: अंबाला में घग्गर नदी का पानी गांवों तक पहुंचा, एयर फोर्स स्टेशन हुआ जलमग्र
अंबाला में बीते तीन दिनों से मूसलाधार बारिश और नदियों में उफान से बाढ़ आ गई है। हालात लगातार बेकाबू होते जा रहे हैं। दो दिन से कई इलाकों में बिजली की सप्लाई बाधित है जिन इलाकों में बिजली सप्लाई की जा रही थी वह ट्रांसफार्मर फुक गए। अंबाला नरवाना ब्रांच अत्यधिक पानी के दबाव को नहीं झेल पाई और टूट गई। जिसके कारण से आसपास के कई गांवों का संपर्क टूट गया है।