जल्द जारी होगा रीट परीक्षा का एडमिट कार्ड

Parmod Kumar

0
123

राजस्थान बोर्ड द्वारा रीट की परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाना है। रीट परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। राजस्थान बोर्ड करीब 10 दिन पहले परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर देता है, ऐसे में इस सप्ताह किसी भी दिन एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है। उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड सिर्फ इसी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। रीट की परीक्षा के लिए इस साल करीब 15 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस बार परीक्षा कड़ी निगरानी में होगी। परीक्षा के लिए 1376 केंद्र बनाए गए हैं। 23 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर 3 बजे से 5.30 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं, 24 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर में 3 बजे से 5.30 बजे तक परीक्षा होगी। छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले तक ही केंद्र में एंट्री की अनुमति दी जाएगी। ध्यान रहे कि एग्जाम के दिन अपना एडमिट कार्ड ले जाना न भूलें, क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के आपको किसी भी हाल में एंट्री नहीं दी जाएगी और आप परीक्षा नहीं दे पाएंगे।