हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के बाद इकठा हुए भाजपा – जजपा और निर्दलीय विधायकों की बैठक चंडीगढ़ में हरियाणा निवास में आयोजित की गई। भाजपा विधायक दल, जजपा विधायक दल और निर्दलीय विधायकों की सयुंक्त बैठक में मुख़्यमंत्री मनोहर लाल, उप मुख़्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े, भाजपा के प्रदेश अधयक्ष ओमप्रकाश धनखड़, जजपा के प्रदेश अध्यक्ष निशांत सिंह और भाजपा के संगठन मंत्री रविंदर राजू ने मौजूद थे।केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के साथ – साथ किसान संगठन अब सतधारी नेताओं का भी विरोध कर रहे है। किसी भी राजनीति कार्यक्र्म में किसान संगठन इन नेताओं का विरोध कर रहे है।
लकिन अब हरियाणा की बीजेपी – जेजेपी की सरकार और इसके समर्थक विधायकों ने इसके लिए खास रणनीति तैयार की है। मनोहर लाल खटटर ने निर्देश दिए है कि विधायक इस आंदोलन कि चिंता न करते हुए फिल्ड में जाये और किसानो के हित्त में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लिए गए फैसलो ली अधिक से अधिक जानकारी दे। बैठक में उप मुख़्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सुझाव दिया कि जिला स्तर पर यदि किसी समस्या के समाधान में भाजपा विधायकों, निर्दलीय विधायकों अथवा जजपा विधायकों के बीच किसी तरह कि दुविधा या मनमुटाव ढकने को मिले तो इसके समाधान के लिए एक कमेटी का गठन किया जाना चाहिए।
किसान संघटनो कि परवाह किये बिना जजपा और भाजपा के नेता अब उतरेंगे मैदान में, इसके लिए खास रणनीति तैयार कि है।
Parmod Kumar