हरियाणा के सिरसा में आज लॉकडाउन के बावजूद किसानों ने लघु सचिवालय के सामने धरना दिया, किसान नेता प्रह्लाद सिंह भारुखेड़ा ने कहा कि कुछ दिन पूर्व कालांवाली मार्किट कमेटी के गांव फग्गू के खरीद केंद्र पर किसानों ने यूपी से हरियाणा में गेहूं बेचने का पर्दाफाश किया था, यूपी से सड़ी हुई गेहूं को हरियाणा के बारदानों में भरा जा रहा था वो भी लॉकडाउन के अंदर, जहां गेहूं खरीद भी बंद थी, किसानों ने यूपी का बारदाना भी पकड़ा था, बाद में प्रशासन ने सिर्फ आढ़ती का लाइसेंस रद्द कर दिया, लेकिन आढ़ती के खिलाफ केस दर्ज नहीं करवाया, इसलिए हमारी मांग है कि आढ़ती केखिलाफ गेहूं घोटाला के आरोप में केस दर्ज करवाया जाये, इस पुरे स्कैम में कालांवाली के कई बड़े अफसर भी मिले हैं, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह