अग्निपथ योजना के तहत इंडियन आर्मी में अग्निवीर भर्ती के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया joinindianarmy.nic.in पर शुरू की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भारतीय सेना में पहले चरण में 25000 अग्निवीरों की भर्ती के लिए अगस्त के दूसरे सप्ताह में देशभर में 80 रैलियों का आयोजन किया जाना है। रैलियों में सफल होने वाले उम्मीदवार लिखित परीक्षा में भाग लेंगे। लिखित परीक्षा का आयोजन 16 अक्टूबर को किया जाएगा। इसके बाद दिसंबर में चुने गए 25 हजार अग्निवीर ट्रेंनिंग के लिए जाएंगे। सेना की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार अग्निवीर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पहले साल 30,000, दूसरे साल 33,000, तीसरे साल 36,500 और चौथे साल 40,000 रुपये प्रतिमाह वेतन और भत्ते दिए जाएंगे। इसके साथ ही सेवा मुक्ति के समय सेवा निधि भी दी जाएगी। उम्मीदवारों की भर्ती के लिए रैलियां आयोजित की जाएगी, इसमें शारीरिक मापतौल होगा। इसके मेडिकल टेस्ट होगा। इन चरणों में सफल उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।