रजिस्ट्रियां, जमाबंदी व इंतकाल के काम अटके, लोग झेल रहे परेशानी

parmod kumar

0
23

कंप्यूटर ऑपरेटर लंबे समय से मांगों के समर्थन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उनकी मांगों में कंप्यूटर प्रोफेशनल जिला आईटी समिति डीआईटीएस का केंद्रीकरण कर बजट का प्रावधान करने-सभी कार्यरत कर्मचारियों के पद सृजित किए जाएं। इसके अलावा एचकेआरएनएल में भेजे सभी कर्मचारियों को वापस डीआईटीएस में शामिल करने, 58 साल उम्र तक सेवा सुरक्षा देने, पद के अनुभव के साथ समान काम समान वेतन दिया जाना शामिल है।

वहीं हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ के जिला प्रधान प्रमोद नागपाल ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर राज्य मंत्री सुभाष सुधा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। राज्य मंत्री की मुख्यमंत्री से कल बैठक है, जिसमें चर्चा किए जाने का आश्वासन राज्य मंत्री की ओर से दिया गया है। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल की बैठक 24 जुलाई को उच्च अधिकारियों से फिर से होगी। जब तक मांगों को लेकर सहमति का पत्र जारी नहीं होगा तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।

बोढ़ी गांव के सतनाम सिंह ने बताया कि वे खेत की फर्द लेने के लिए तहसील में आए हैं, लेकिन हड़ताल के चलते फर्द नहीं मिल पाई, जिससे काम रुक गया। दूसरी बार तहसील में चक्कर लगाना पड़ रहा है। पता नहीं हड़ताल कब खत्म होगी।