चियान विक्रम की फिल्म ‘थंगालान’ की रिलीज डेट का ऐलान, कहानी से स्टारकास्ट तक सबकुछ जानिए

lalita soni

0
130

सुपरस्टार चियान विक्रम ने अपनी नई फिल्म ‘थंगालान’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। इसका मेकर्स ने पोस्टर भी जारी कर दिया है। वहीं इस फिल्म की कहानी से लेकर स्टारकास्ट की डिटेल्स भी सामने आ चुकी है। चलिए आपको ‘थंगालान’ की सभी जानकारी देते हैं। देखिए फर्स्ट लुक।

हाइलाइट्स

  • अब सुपरस्टार चियान विक्रम ने अपनी नई फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है
  • उनकी आगामी फिल्म ‘थंगालान’ है, जिसका मेकर्स ने फर्स्ट लुक पोस्टर और रिलीज डेट की घोषणा कर दी है
  • तमिल सुपरस्टार ने अपने एक्स अकाउंट पर अपने आगामी फीचर का पोस्टर साझा किया
thanglam
चियान विक्रम की फिल्म ‘थंगालान’ की रिलीज डेट की घोषणा
हाई-ऑक्टेन एक्शन-स्पाई-थ्रिलर फिल्म ‘ध्रुव नटचतिरम अध्याय एक – युद्ध कांडम’ का ट्रेलर जारी करने के बाद अब सुपरस्टार चियान विक्रम ने अपनी नई फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। उनकी आगामी फिल्म ‘थंगालान’ है, जिसका मेकर्स ने फर्स्ट लुक पोस्टर और रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। यह फिल्‍म 26 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।तमिल सुपरस्टार ने अपने एक्स अकाउंट पर अपने आगामी फीचर का पोस्टर साझा किया। अपनी पोस्ट में उन्होंने फिल्म के टीजर की रिलीज डेट भी शेयर की विक्रम ने लिखा, “बीते युग की एक ज्वलंत कहानी जो बताए जाने और संजोए जाने की प्रतीक्षा में है। थंगालान का टीजर एक नवंबर को रिलीज होगा और यह 26 जनवरी 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में आएगी।”

‘थंगालान’ रिलीज डेट

स्टूडियो ग्रीन ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर घोषणा की है कि फिल्म 26 जनवरी, 2024 को दुनिया भर में रिलीज होगी। इसके अलावा, उन्होंने टीजर रिलीज की तारीख एक नवंबर, 2023 की भी घोषणा की।

चियान की नई फिल्म का पोस्टर

फिल्म ने अपनी रिलीज की तारीख की घोषणा करने से पहले चियान के पोस्टर का अनावरण किया था, जो अपने नए रूप में पूरी तरह से पहचानने योग्य नहीं लग रहा था क्योंकि उसमें उनको एक हत्यारे आदिवासी योद्धा के रुप में दिखाया गया है।

‘थंगालान’ की स्टारकास्ट

पीए रंजीत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पार्वती थिरुवोथु, पसुपति, डैनियल कैल्टागिरोन और अन्य भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्माण नीलम प्रोडक्शंस और स्टूडियो ग्रीन द्वारा किया गया है, और इसका संगीत जीवी प्रकाश कुमार द्वारा दिया जाएगा।

‘तेजस’ मूवी रिव्‍यू: क्रि‍टिक्‍स को कैसी लगी कंगना रनौत की नई फिल्‍म, जानिए किसने दी कितनी रेटिंग

‘थगालान’ की कहानी

‘थंगालान’ भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान कोलार गोल्ड फील्ड्स की एक सच्ची कहानी पर आधारित है। यह फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में उपलब्ध होगी।