जिलेभर में बरसात से लोगों ने राहत की सांस ली है, पारा लुढ़क कर निचे आ गया है, गर्मी से झुलस रही कॉटन की फसल अब बच पायेगी, वहीं, किसान अब अपनी अगली फसल की बिजाई शुरू कर पाएंगे, बता दें कि पिछले कई दिनों से गर्मी बढ़ने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा था, बिजली के भी बार बार कट लग रहे थे, इस गर्मी के मौसम में बरसात से बड़ी राहत मिली है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
बरसात से राहत, झुलसने से बचे कॉटन के पौधे, अब होगी फसलों की बिजाई!
Parmod Kumar
- Advertisement -















































