तहसीलों में ‘जमाबंदी’ पर राहत| पटवारी के चक्कर खत्म| ऐसे रुकेगा भ्र्ष्टाचार? Sirsa| Tehsil| Portal|

lalita soni

0
145

25 दिसंबर 2022 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तहसीलों में भ्र्ष्टाचार को ख़त्म करने के लिए ऑनलाइन जमाबंदी पोर्टल शुरू किया, अब हरलिस वेब का फॉर्म भरकर किसान अपनी जमीन की ऑनलाइन नक़ल निकलवा सकते हैं, इससे किसानों के पटवारियों के चक्कर खत्म हो गए, बार बार पटवारी को पैसा नहीं देना होगा, अब यहां से आप जमाबंदी ले सकते हैं, उसके बाद जमाबंदी को प्रयोग में ला सकते हैं, सरकार के इस कदम को आप कैसे देखते हैं, क्या अब तहसीलों में भ्र्ष्टाचार खत्म हो गया है, इस पर आप अपनी राय दे सकते हैं, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|