शहीदों के परिवारों को राहतअब हर माह के दूसरे बुधवार को आईजी सुनेंगे समस्याएं !

parmod kumar

0
158

अमर जवान शहीद परिसर के माटालोना हाल में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शहीद परिवारों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी उन वीर सैनिकों के परिवार के सदस्य हैं, जिन्होंने लोकतंत्र की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है।

देश की रक्षा के लिए किए गए आपके परिवार के इस त्याग और बलिदान को हम सभी बार-बार प्रणाम करते हैं। आपका यह त्याग और बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। ऐसे में सरकार ने फैसला लिया है कि हर माह के दूसरे बुधवार को हर आईजी रेंज के आईजी शहीद परिवारों की समस्याओं को सुनेंगे। इसके साथ ही डीजीपी से भी उसी दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की जा सकेगी।

 

 

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक विनायक गोयल, महापौर सफीरा साहू, कमिश्नर डोमन सिंह, आईजी सुंदरराज पी., कलेक्टर विजय दयाराम के., पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने अमर वाटिका में अमर जवान स्मारक में पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किए। परिसर में नक्सल पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल पूछा।