Renault Aur Nissan Ki Partnership Aur Nayi Car Launch: रेनॉ और निसान ने भारतीय बाजार के लिए नई स्ट्रैटजी के साथ ही लॉन्ग टाइम निवेश की घोषणा की है, जिसमें प्रोडक्शन और आर-एंड-डी के साथ ही इलेक्ट्रिक वीइकल्स के प्रोडक्शन पर जोर देने और आने वाले समय में कार्बन-न्यूट्रल मैन्यूफैक्चरिंग की तरफ बढ़ने के बारे में विस्ताप से जानकारी दी गई है। दोनों कंपनियों के बीच लंबे समय से साझेदारी है और अब इन्होंने अपनी पार्टनरशिप को और ज्यादा मजबूत करने ता ऐलान किया है। नए प्रोजेक्ट्स को समर्थन देने के लिए करीब 600 मिलियन डॉलर, यानी 5300 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनी है, जिसमें चेन्नै स्थित रेनॉ निसान टैक्नॉलजी एंड बिजनेस सेंटर में नौकरियों के 2000 नए अवसर उपलब्ध होंगे।
रेनॉ और निसान चेन्नै स्थित अपनी फैक्ट्री में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों के लिए 6 नई कारों के निर्माण के लिए मिलकर काम करेंगी। इनमें दो इलेक्ट्रिक कार भी है। साथ ही, इस रेनॉ-निसान सेंटर को एक इंटरनैशनल एक्सपोर्ट सेंटर के तौर पर स्थापित किया जाएगा। रेनॉ-निसान-मित्सुबिशी गठबंधन के लिए पिछले हफ्ते नई हाइ-वैल्यू-क्रिएशन परिचालनगत परियोजनाओं की घोषणाओं के मद्देनजर 13 फरवरी को चेन्नै में आयोजित एक आधिकारिक समारोह में निसान के डायरेक्टर, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, रिप्रिजेंन्टेटिव एग्जिक्युटिव ऑफिसर और अलायंस बोर्ड के सदस्य अश्वनी गुप्ता ने तमिलनाडु के सीएम थिरु एम. के. स्टालिन और तमिलनाडु सरकार के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में रेनॉ और निसान के भारतीय परिचालनों के भविष्य की रूपरेखा का खुलासा किया।
निसान और रेनॉ ने की नए सेगमेंट में नए मॉडलों की पेशकश
निसान और रेनॉ के अपकमिंग 6 नए मॉडल्स में हर कंपनी के 3-3 शामिल हैं, जिनकी इंजीनियरिंग और निर्माण चेन्नै प्लांट में होगा। इनमें 4 नए C-सेगमेंट एसयूवी शामिल हैं। साथ ही, दो नए A-सेगमेंट इलेक्ट्रिक कार भारत में रेनॉ और निसान दोनों के लिए पहले ईवी होंगे और मास-मार्केट इलेक्ट्रिफिकेशन में दोनों ब्रैंड्स की परंपरा और विशेषज्ञता पर आधारित होंगे, जिसकी शुरुआत एक दशक से भी पहले निसान लीफ और रेनॉ जो के साथ हुई थी। रेनॉ निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (RNAIPL) में निसान का स्वामित्व 51 पर्सेंट और रेनॉ का 49 पर्सेंट होगा। रेनॉ निसान टैक्नोलॉजी बिजनेस सेंटर (RNTBCI) में रेनॉ और निसान का स्वामित्व क्रमश: 51 पर्सेंट और 49 पर्सेंट होगा।
चेन्नै में इंटरनैशनल रेनॉ और निसान हब
नए मॉडलों को न केवल भारतीय ग्राहकों के लिए, बल्कि ये भारत से निर्यात में भी महत्वपूर्ण बढ़ोतरी में अहम भूमिका निभाएंगे और प्लांट प्रयोग को बढ़ाकर 80 फीसदी तक करने के अलावा चेन्नै स्थित RNAIPL प्लांट में आने वाले कई वर्षों तक हजारों नौकरियों के अवसर भी पैदा करेंगे। अडिशनल प्रोडक्शन के साथ-साथ भारत स्थित रेनॉ निसान टैक्नॉलजी एंड बिजनेस सेंटर में आर एंड डी और अन्य संबंधित गतिविधियों में भी बढ़ोतरी होगी, जो कि भारतीय और अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स के लिए चेन्नै स्थित साइट पर 2000 नए रोजगार के अवसर जुटाएगी।
We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. If you continue to use this site we will assume that you are happy with it.Ok