सरकारी कर्मियों की पदोन्नति में केंद्र सरकार की तरह कैडर से आरक्षण का प्रावधान होगा। प्रदेश में अनुसूचित जाति व पिछड़े समाज की जितनी शिक्षण संस्थान व धर्मशालाएं हैं, उनमें एक कमरा मिलने पर शिक्षा विभाग पुस्तकालय की व्यवस्था कराएगा। इन धर्मशालाओं में पांच किलोवाट के सोलर प्लांट पर 75 फीसदी सब्सिडी मिलेगी। प्रदेश में एक संस्थान का नाम संत कबीर के नाम से होगा। मुख्यमंत्री के सरकारी आवास का नाम संत कबीर कुटीर किया जाएगा। यह बात रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री ने रोहतक में कही। मुख्यमंत्री रोहतक में नई अनाज मंडी में आयोजित राज्यस्तरीय कबीर दास जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एनआईटी और आईआईटी में आरक्षण की व्यवस्था के लिए केंद्र सरकार से बात की जाएगी। समाज की साढ़े पांच एकड़ जमीन में शिक्षण संस्थान की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 51 लाख रुपये तक का प्रोजेक्ट सरकार बनाएगी। उन्होंने स्वामी आत्मानंद शिक्षण संस्थान का शिलान्यास किया। साथ ही कहा कि संत कबीर के जन्मस्थान बनारस की, जो भी यात्रा करना चाहता, उसको रेलवे का किराया दिया जाएगा। प्रदेश में एक संस्थान का नाम संत कबीर के नाम से होगा। उनके सरकारी आवास का नाम संत कबीर कुटीर किया जाएगा। हम कबीर के सिद्धांतों के अनुरूप अंत्योदय के लिए वचनबद्ध हैं। जात-पात का भेदभाव भूलकर मानव से प्रेम का संकल्प लें। प्रदेश में संत-महापुरुषों की जयंती पर राज्यस्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। प्रदेश में अनुसूचित जाति के बच्चों को छात्रवृत्तियां दी जा रही हैं। उच्चतर शिक्षा के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई है। सरकार की ओर से 12वीं तक मुफ्त पुस्तकें, वर्दी व लेखन सामग्री दी जा रही है। गरीब परिवारों की बेटियों की कॉलेज-यूनिवर्सिटी में फीस नहीं लगती है। स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले में 10 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की गई है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि संत कबीर दास ने जनमानस को जागरूक किया। उनकी वाणी आज भी मार्गदर्शन करती है। उन्होंने आह्वान किया कि लोग कबीर के दिखाए मार्ग पर चलते हुए उनकी शिक्षा को आत्मसात करें। कबीर दास के दोहों को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि यदि मन चंगा हो तो सब चंगा हो जाए।
कर्मचारियों की पदोन्नति में केंद्र की तरह कैडर से देंगे आरक्षण, सीएम मनोहर लाल ने की घोषणा
Parmod Kumar