HSSC चेयरमेन भोपाल सिंह खदरी का इस्तीफा| नौकरियों का साल, युवा था बेहाल? Bhopal Singh Khadri| BJP|

Parmod Kumar

0
37

आखिरकार हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के चेयरमेन भोपाल सिंह खदरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, नए सीएम बनने के बाद खदरी ने ये इस्तीफा दे दिया है, बता दें कि जिस उम्मीद से सीएम मनोहर लाल ने इनकी नियुक्ति की थी, वैसा काम नहीं हुआ, युवाओं का विरोध सरकार को झेलना पड़ा, ये तो ऐसी नियुक्ति थी, पेपर लीक, नौकरियों में अड़चने, कोर्ट केस, रिजल्ट में देरी, पोर्टल का फेर, ऐसे में अगर चेयरमेन को हटाए तो विपक्षी के निशाने पर सरकार आ जाती ये डर था, अगर रहते तो युवाओं के निशाने पर सरकार, फ़िलहाल इस्तीफा हो गया है, नए चेयरमेन से युवाओं को उम्मीद रहेगी कि जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी हो, पेपर लिए जाये, रिजल्ट बिना गलतियों के आये, सरकार ने मंथन के बाद ये कदम उठाया, युवाओं के निशाने पर सरकार थी और चुनाव भी आ गए, मनोहर लाल खट्टर की सरकार को इस्तीफा देना पड़ा, अब नए सीएम की नियुक्ति हो चुकी है, उम्मीद है, अच्छे से सरकार काम करेगी, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|