राइट टू सर्विस के आयुक्त पहुंचे सिरसा, अफसरों की लगायी तसल्ली से क्लास!

Parmod Kumar

0
614
हरियाणा के राइट टू सर्विस कमीशन के आयुक्त टीसी गुप्ता आज सिरसा में पहुंचे, चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी के सभागार में आज उन्होंने जिले के सभी विभागों के अफसरों की क्लास लगायी, उन्होंने कहा की जनता के काम अधिकारी तय सीमा में करे, उनको किसी काम के लिए दफ्तरों में चक्कर न काटने पड़े, इसके लिए हर काम की एक समय सीमा निर्धारित की गयी है, सभी अधिकारीयों की ये जिम्मेदारी बनती है की जनता के काम समय सीमा में करें, देखिये ये वीडियो क्या बोले टीसी गुप्ता?