जींद-रोहतक नेशनल हाईवे 71 पर सोमवार सुबह पौने आठ बजे दो स्कूल बस आपस में टकरा गई। टक्कर से एक बस पलट गई जबकि दूसरी बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर में छह स्कूली छात्र व दो लोग घायल हो गए। दो छात्रों को पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भेजा गया है, बाकि को मामूली चोटें आई है। लाखनमाजरा पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
Road Accident: जींद-रोहतक नेशनल हाईवे पर दो स्कूल बसों के बीच टक्कर; हादसे में छह बच्चे घायल
parmodkumar















































