सिरसा का बरनाला रोड, जो बस स्टैंड से लेकर बाल भवन तक भी कुछ महीने पहले बनाया था, पहली बरसात में धंस गया, करीब एक सो मीटर में ही तीन जगह दरार और धंस गया, आज यहां पर जेसीबी से मिटटी डालकर लीपापोती की गयी है, लेकिन लोग सवाल उठा रहे हैं कि ठेकेदार ने बिना पूरा मैटीरियल डाले ही इसको फिर से बना दिया, यहां पहले पाइप लाइन डाली गयी थी, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|
सिरसा में सड़क घोटाला| धंस गया बरनाला रोड| अभी बनाया था| अब मिटटी डालकर लीपापोती| Sirsa| PWD| Sadak|
lalita soni












































