नहर में पलटकर अटकी रोडवेज़ बस, डूबने से बचे श्रद्धालु

Lalita Soni

0
312

 

नहर में पलटकर अटकी रोडवेज़ बस, डूबने से बचे श्रद्धालु

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर रेवाड़ी के गांव आसलवास के पास नहर में गिरी यात्री बस।

रेवाड़ी, 7 अप्रैल  दिल्ली-जयपुर हाईवे पर रेवाड़ी में गांव आसलवास के पास शुक्रवार सुबह 5 बजे राजस्थान रोडवेज की एक तेज रफ्तार बस असंतुलित होकर नहर में जा गिरी और पलट गई। बस दिल्ली सरायकाले खां से टॉंक जा रही थी और इसमें खाटू श्याम धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा थी। नहर में बस के पलटते ही चीखने-चिल्लाने की आवाजे आने लगी। लोग मदद को दौड़े और घायलों को बावल के अस्पताल भिजवाया। हादसे में लगभग 15 यात्री घायल हुए। इनमें 4 की हालत गंभीर है। इन्हें रेवाड़ी रेफर कर दिया गया है। नहर में पानी था, लेकिन बस पानी में गिरने से पहले ही लगभग 5 फुट ऊपर किनारे पर अटक गई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

अस्पताल में उपचाराधीन फरीदाबाद के घायल श्रद्धालु प्रशांत सिंह ने कहा कि वह आज सुबह सरायकाले खां पहुंचा और वहां से राजस्थान रोडवेज की बस में खाटू श्याम धाम जाने के लिए सवार हुआ। इस बस में धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा थी।इन श्रद्धालुओं को जयपुर उतरकर धाम के लिए रवाना होना था। उन्होंने कहा कि चालक बस को बहुत तेज गति से चला रहा था और यात्री सीट पर उछल रहे थे, लेकिन उसने गति को कम नहीं किया। सुबह करीब 5 बजे उनकी बस दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित गांव आसलवास के पास से गुजर रही थी तो रफ्तार में होने के कारण बस सड़क से उतरकर नहर में जा गिरी। अन्य घायल यात्रियों बदरपुर के आविष्कार व नोएडा के गजेंद्र ने कहा कि भगवान ने ही उन्हें बचाया है।