फरवरी में अयोध्या के लिए हर जिले से चलेगी रोडवेज बसें : मूलचंद शर्मा

Parmod Kumar

0
120

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने लघु सचिवालय में जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। सारी नगरी राममय हो गई है।
उन्होंने कहा कि फरवरी में रामलला के दर्शन के लिए जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए हर जिले से रोडवेज बसों का संचालन शुरू करने की योजना की जा रही है। अयोध्या जाने वाले यात्रियों की मांग के अनुसार अलग से रोडवेज बसें चलाई जाएंगी। इसके लिए यात्रिओं को पहले ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी, उसके बाद यात्रियों की संख्या के मुताबिक बसों को अयोध्या भेजा जाएगा। उन्होंने बताया की जब अयोध्या में आम आदमी के लिए प्रवेश शुरू हो जायेगा, तभी से रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।