अंबाला कैंट बस स्टैंड परिसर में दिवाली की रात हुए रोडवेज कर्मचारी राजबीर की हत्या के मामले में स्वजन धरने पर बैठे गए। स्वजन ने मांग की है कि सरकार मुआवजा के साथ व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दे। पुलिस ने मृतक के बेटे अमित निवासी पटेल नगर सोनीपत की शिकायत पर हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
- रोडवेज ड्राइवर की ड्यूटी पर हत्या का मामला
- धरने पर बैठे मृतक के स्वजन
- मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग
- पुलिस ने शिकायत के आधार हत्या समेत अन्य धाराओं में किया केस दर्ज
अंबाला कैंट बस स्टैंड परिसर में दिवाली की रात हुए रोडवेज कर्मचारी राजबीर की हत्या के मामले में स्वजन धरने पर बैठे हैं। स्वजनों की मांग है कि सरकार मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे।
देर रात परिजन शव के साथ धरने पर बैठे
पड़ाव थाना पुलिस ने मृतक के बेटे अमित निवासी पटेल नगर सोनीपत की शिकायत पर हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
शव का पोस्टमार्टम सेक्टर 32 चंडीगढ़ स्थित अस्पताल में किया गया, जिसके बाद देर रात स्वजन शव लेकर बस स्टैंड परिसर में धरने पर बैठ गए।
बहसबाजी के बाद युवकों ने की मारपीट, मौत
उल्लेखनीय है कि दिवाली (12 नवंबर 2023) की रात को राजबीर कैंट बस स्टैंड की पार्किंग ड्यूटी पर था और पर्चियां काट रहा था। इसी दौरान डस्टर गाड़ी में युवक आए, जिनके साथ राजबीर की बहसबाजी हुई। युवकों ने उसके साथ मारपीट की, जिसमें उसकी मौत हो गई।