होम Haryana News रोडवेजकर्मी फिर से हड़ताल की तैयारी में, दिया अल्टीमेटम

रोडवेजकर्मी फिर से हड़ताल की तैयारी में, दिया अल्टीमेटम

lalita soni

0
94

हरियाणा रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा के आह्वान पर दादरी रोडवेज डिपो में कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान महाप्रबंधक के माध्यम से महानिदेशक के पास कर्मियों के देय अर्जित अवकाश को पूर्व की भांति प्रदान करने व 23 जून को मानी गई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी तो रोडवेज बसों का चक्का जाम करते हुए हड़ताल पर चले जाएंगे।

रोडवेज साझा मोर्चा के सदस्य रणबीर गहलोत व कृष्ण उण ने कहा कि सरकार ने समय रहते कर्मियों की ज्वलंत मांग जैसे कि पुरानी पेंशन बहाली, अर्जित अवकाश पूर्व की तरह लागू करने व अन्य मांगों को पूरा नहीं किया तो वे फिर से हड़ताल पर चले जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

इस अवसर पर सुखवेंद्र बडराई, राजेश मकडानी, अरविंद झोझू, सतेंद्र रामबास, बलबीर जाखड़, सुखवेंद्र हडौदी, श्रीभगवान मंदौला आदि मौजूद थे।