नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला मजदूरों से लूटपाट: 20 हजार रुपए, मोबाइल और बैग ले गए ठग

Parmod Kumar

0
148

पंजाब के सरहिंद से वापस बिहार लौट रहे प्रवासी मजदूरों को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर 20 हजार रुपए और बैग समेत अन्य सामान ठग लिया गया है। कोल्ड ड्रिंक में नशा इतना था कि मजदूरों को कई दिन बाद अच्छे से होश आया। GRP अंबाला ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। बिहार के गांव हथिसार निवासी जय चंद राम ने बताया कि वह अपने साथी वीरेंद्र राम, जीतू कुमार के साथ पंजाब में धान लगाने आए थे। 16 जुलाई को वापस अपने घर लौटे। वे मुजफ्फरपुर जाने के लिए रेलवे स्टेशन सरहिंद से जन नायक एक्सप्रेस में रात करीब 11 बजे बैठे। जनरल डिब्बे में काफी भीड़ थी। यहां पहले से बैठे 4 लोगों ने उन्हें अपने साथ सीट दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि थोड़ी देर बाद अंबाला कैंट स्टेशन पर पहुंचने पर ठगों ने कोल्ड ड्रिंक पिलाई, जिसे पीने के थोड़ी देर बाद ही वे बेहोश हो गए। मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन स्टाफ ने उन्हें उठाया। वहां भी थोड़ा-थोड़ा होश था। देखा तो सामान गायब मिला। स्टेशन पर उसके गांव के कुछ जानकार मिले, जिन्होंने उन सभी को उनके घर छोड़ा। कई दिन बाद अच्छे से होश आने पर देखा कि उनकी जेब से 20 हजार रुपए नकदी, सभी के मोबाइल और बैग गायब हैं। GRP की CIA ने एक सप्ताह पहले लूट की वारदातों में संलिप्त सुरेंद्र, केशव राम उर्फ संजय, विमलेश उर्फ लंबू और राधे श्याम निवासी UP को काबू किया था। चारों आरोपी 26 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं। पुलिस प्रवासी मजदूरों से लूटपाट मामले में भी पूछताछ करेगी। हालांकि, CIA ने चारों लुटेरों से नशीला पदार्थ, चोरी के बैग, मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किया था। पुलिस ने इन्हीं आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।