रोहित शर्मा कर सकते हैं 3 बदलाव, ये है भारत और इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

Parmod Kumar

0
207

इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरा टी20 मैच 9 जुलाई 2022 को बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। टीम इंडिया 3 मैच की इस सीरीज में 1-0 से आगे है। उसने पहला टी20 50 रन के भारी अंतर से जीता था। उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 198 रन बनाए थे। हार्दिक पंड्या ने 33 गेंद में 51 रन की पारी खेली थी। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 39 और दीपक हुड्डा ने 33 रन का योगदान दिया था। मोईन अली और क्रिस जॉर्डन ने 2-2 विकेट लिए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 148 रन ही बना पाई। मोईन अली ने 36 रन बनाए, जबकि ब्रुक और जॉर्डन ने क्रमशः 28 रन और 26 रन जोड़े। हार्दिक पंड्या ने 4 ओवर में 4 विकेट लिए। चहल और अर्शदीप ने 2-2 विकेट लिए। दूसरे टी20 मैच से विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी भी टीम से जुड़ गए हैं। ऐसे में भारतीय टीम को और मजबूती मिलेगी। हालांकि, टीम में किसे शामिल करें और किसे बाहर करें को लेकर कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट का सिरदर्द भी बढ़ गया होगा। रोहित शर्मा इस मैच में 3 बदलाव कर सकते हैं। वह दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह की जगह विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक में से किसी एक को बाहर बैठना ही होगा। टीम इंडिया का लक्ष्य इस मैच को जीतने के साथ-साथ सीरीज जीतना भी होगा। दूसरी ओर, इंग्लैंड वापसी के लिए बेताब होगा।