रोहतक पुलिस के मुताबिक सुनारिया खुर्द गांव निवासी महिपाल ने दी शिकायत में बताया कि वे तीन भाई हैं। सबसे बड़ा भाई हरिश मंदिर में पूजा-पाठ करता है। हरिश पांच जुलाई को सुनारिया कलां निवासी पवन की बाइक लेकर अपनी ससुराल समरगोपालपुर जाने के लिए घर से निकला था। रास्ते में हादसा हो गया।
रोहतक में बाइक पर सवार होकर ससुराल जा रहे सुनारिया खुर्द के युवक हरिश को जींद बाईपास पर ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। इस संबंध में शहर थाने में केस दर्ज किया गया है।
मंदिर में पूजा करता था सुनारिया खुर्द निवासी हरिश
पुलिस के मुताबिक सुनारिया खुर्द गांव निवासी महिपाल ने दी शिकायत में बताया कि वे तीन भाई हैं। सबसे बड़ा भाई हरिश मंदिर में पूजा-पाठ करता है। हरिश पांच जुलाई को सुनारिया कलां निवासी पवन की बाइक लेकर अपनी ससुराल समरगोपालपुर जाने के लिए घर से निकला था। वह न तो ससुराल पहुंचा और न ही घर वापस आया।
लापरवाही से ड्राइविंग का केस दर्ज
सुबह करीब साढ़े 10 बजे पता चला रात को करीब साढ़े 10 बजे जींद रोड पर रेलवे पुल से उतरकर थोड़ा आगे जींद बाईपास की तरफ बाइक को ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने टक्कर मार दी। उसे पीजीआई के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई। पुलिस फरार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही से ड्राइविंग का मामला दर्ज किया है।