रोहतक MDU ने जारी किए रिजल्ट अब वेबसाइट पर देख पाएंगे स्टूडेंट्स, बीए और बी-कॉम का किया परीक्षा परिणाम घोषित

Parmod Kumar

0
96

हरियाणा के रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) ने परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। जिसे स्टूडेंट्स वेबसाइट पर जाकर देख पाएंगे। स्टूडेंट्स को परीक्षा रिजल्ट का काफी समय से इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है। वहीं स्टूडेंट्स रिजल्ट के आधार पर आगे की पढ़ाई कर पाएंगे।

MDU ने दिसंबर 2022 में आयोजित बीए-पत्रकारिता एवं जनसंचार के प्रथम सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर तथा बी-कॉम जरनल, ऑनर्स व वोकेशनल की प्रथम व तीसरे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिन्धु ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

10 को ट्रेनिंग सेशन होगा आयोजित
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ 10 मार्च को आईटी स्किल्ज फॉर नॉन टीचिंग स्टाफ विषयक ट्रेनिंग सेशन का आयोजन करेगा। एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज के कोआर्डिनेटर डॉ. अनार सिंह ढुल ने बताया कि कंप्यूटर साइंस एवं एप्लिकेशन्ज विभाग के अध्यक्ष प्रो. नसीब सिंह गिल तथा वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट बतौर नोट स्पीकर इस ट्रेनिंग सेशन में शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम आईएचटीएम कॉन्फ्रेंस हॉल में शुरू होगा।