रोहतक पीजीआई बनेगा हार्ट का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, दिल के रोगियों का पीजीआईएमएस में हो सकेगा इलाज।

Parmod Kumar

0
260

हरियाणा की जनता के लिए सेहत की दृष्टि से अच्छी खबर है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो हरियाणा में जल्दी ही विभिन्न रोगों के एक्सीलेंस सेंटर मरीजों को लाभांवित करेंगे। इसी कड़ी में प्रदेश के सबसे बड़े चिकित्सा केंद्र पीजीआईएमएस को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस हार्ट बनाया जा रहा है। सरकार ने इसके लिए संस्थान से उनकी पसंद का विभाग पूछा था। इस पर हृदय रोग विभाग का नाम भेजा गया। यह केंद्र शुरू होने पर प्रदेश के हृदय रोगियों को किसी भी तरह के इलाज के लिए दिल्ली, चंडीगढ़ या जयपुर नहीं जाना होगा। हृदय रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक, कुशल स्टाफ व आधुनिक मशीनों की जरूरतों को इसमें शामिल किया गया है। एक्सीलेंस सेंटर के भवन भी अलग बनाए जाने की तैयारी है। यहां दिल के ऑपरेशन की हर आधुनिक सुविधा मुहैया कराई जाएगी। पीजीआई में दिल के मरीजों को इलाज दिया जा रहा है। महीने में औसतन यहां ओपीडी में 4500 से ज्यादा मरीज पहुंच रहे हैं। यही नहीं ऑपरेशन थियेटर के दिन छोटे-बड़े ऑपरेशन मिलाकर करीब 300 मरीजों के ऑपरेशन किए जा रहे हैं। एक्सीलेंस सेंटर बनने के बाद संस्थान हार्ट के सेंटर के रूप में पहचाना जाएगा। यहां विशेष तौर पर दिल के मरीजों का ही इलाज किया जाएगा। इससे मरीजों की संख्या भी बढ़ेगी। पीजीआई को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस हार्ट में विकसित करने के बाद भी यहां मौजूदा सभी सुविधाएं जारी रहेंगी। मरीजों को विभिन्न रोगों के चिकित्सा विशेषज्ञ पहले की ही तरह उपचार मुहैया कराएंगे। हृदय रोग के अलावा सभी विभाग पूर्ववत कार्य करते रहेंगे।