टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। मैच में शेफाली ने दयालन हेमलता के साथ ओपनिंग की। दोनों की 122 रन की साझेदारी रही। भारत की महिला टीम ने नेपाल की टीम को 178 रन का टारगेट दिया, लेकिन नेपाल की टीम 20 ओवर में 96 रन ही बना पाई। इसी के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही। इससे पहले टीम यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) और पाकिस्तान को भी करारी शिकस्त दे चुकी है। शेफाली की शानदार पारी देखकर परिवारजन और शहरवासियों में खुशी का माहौल है। परिवार ने एक साथ बैठकर मैच देखा और जीत की खुशी मनाई।
रोहतक की बेटी शेफाली का कमाल, 26 गेंदों में किया अर्धशतक पूरा 81 रन की खेली शानदार पारी
parmod kumar