रोड़ी के जवान ने देश के लिए दी जान, बाजार रहे बंद, ग़मगीन माहौल में अंतिम संस्कार

parmod kumar

0
647
हरियाणा के सिरसा जिले के गांव रोड़ी के 23 वर्षीय सिंकंदर सिंह की गलेशियर में ड्यूटी के दौरान हीट स्ट्रोक से हुई मौत, सेना की जरूरी डाक लेकर जा रहा फतेहगढ़साहिब, अलीगढ़ स्टेशन के पास हीट स्ट्रोक से हुआ था बेहोश, पुलिस ने संभाला, सेना के अधिकारीयों ने दिल्ली के अस्पताल में करवाया था भर्ती, इलाज के दौरान तोडा दम, मौत की खबर से बाजार रहे बंद, गांव में ग़मगीन माहौल में अंतिम संस्कार, सेना के अधिकारीयों के अलावा तहसीलदार, विधायक, पूर्व एमपी व् भाजपा के नेता भी पहुंचे श्रधांजलि देने, राज्यमंत्री कर्ण देव कम्बोज ने भी परिवार से मिलकर की हर संभव सहयोग की बात, गांव में शोक व्याप्त, पंचायत प्रतिनिधियों ने भी शमशानघाट पहुंचकर दी श्रधांजलि, देखिये ये पूरी रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here