Royal Enfield ने दिसंबर में कर दिया धुआं-धुआं, एक लाख से ज्यादा मोटरसाइकल बेच दिखाई जबरदस्त ग्रोथ!

parmodkumar

0
16

रॉयल एनफील्ड ने साल 2025 के आखिरी महीने, यानी दिसंबर में भी अपना जलवा बरकरार रखा और सेल्स चार्ट में धुआं-धुआं कर दिया। 350 सीसी से लेकर 650 सीसी मोटरसाइकल सेगमेंट में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी रॉयल एनफील्ड ने बीते दिसंबर में देश-दुनिया में 1,03,574 मोटरसाइकल बेचीं। यह संख्या दिसंबर 2024 की तुलना में 30 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी दिखाती है। साल 2025-26 के लिए दिसंबर ईयर-टू-डेट तक कुल 9,21,098 मोटरसाइकल बिकीं, जो पिछले साल की तुलना में 27 फीसदी ज्यादा हैं। कंपनी के एमडी बी. गोविंदराजन ने इस प्रदर्शन को यादगार बताते हुए कहा कि यह साल जबरदस्त ग्रोथ, रेकॉर्ड परफॉर्मेंस और राइडिंग कम्युनिटी के साथ गहरे जुड़ाव का रहा है।
रॉयल एनफील्ड बाइक्स की बंपर डिमांड
अब आंकड़ों के जरिये रॉयल एनफील्ड की कहानी जानें तो कंपनी ने दिसंबर 2025 में कुल 1,03,574 मोटरसाइकल्स बेचीं, जबकि दिसंबर 2024 में यह आंकड़ा 79,466 था। इस तरह बिक्री में 30 फीसदी की एनुअल ग्रोथ देखी गई। वहीं, साल 2025-26 के लिए दिसंबर तक कुल 9,21,098 मोटरसाइकल बिकीं, जो कि साल 2024 की इसी अवधि में बिकी 7,27,077 मोटरसाइकल्स से 27 फीसदी ज्यादा है। यह आंकड़े रॉयल एनफील्ड की बाजार में लगातार बढ़ती पकड़ को दर्शाते हैं। डोमेस्टिक मार्केट में भी रॉयल एनफील्ड का प्रदर्शन सराहनीय रहा। दिसंबर 2025 में देश में 93,177 मोटरसाइकल बिकीं, जो कि दिसंबर 2024 की 67,891 यूनिट के मुकाबले 37 फीसदी ज्यादा है।
ओवरऑल एक्सपोर्ट में पिछले साल बड़ी बढ़ोतरी

साल 2025-26 के लिए दिसंबर तक घरेलू बिक्री 8,21,908 यूनिट्स रही, जो साल 2024 की जनवरी-दिसंबर की 6,52,856 यूनिट्स से 26 फीसदी ज्यादा है। यह दिखाता है कि भारतीय ग्राहकों के बीच रॉयल एनफील्ड की बाइक्स की मांग लगातार बढ़ रही है। हालांकि, एक्सपोर्ट में गिरावट देखी गई। दिसंबर 2025 में 10,397 मोटरसाइकल एक्सपोर्ट हुईं, जबकि दिसंबर 2024 में यह आंकड़ा 11,575 यूनिट था और यह 10 फीसदी की गिरावट है। लेकिन, यहां बता दें कि साल 2025-26 के लिए दिसंबर तक निर्यात में अच्छी खासी 34 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी हुई है। इस अवधि में कुल 99,190 यूनिट्स का निर्यात हुआ, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 74,221 यूनिट्स का निर्यात हुआ था।
दिसंबर रहा खास
आपको बता दें कि भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी सेगमेंट में क्लासिक, बुलेट, हंटर और मीटियॉर की खूब बिक्री होती है। इसके बाद 450 सीसी सेगमेंट में गुरिल्ला और हिमालयन का क्रेज है। बाद बाकी 650 सीसी सेगमेंट में सुपर मीटियॉर, इंटरसेप्टर 650, कंटीनेंटल जीटी 650, शॉटगन समेत अन्य मोटरसाइकल हैं। रॉयल एनफील्ड ने बीते दिसंबर में ‘जर्नीइंग अक्रॉस द हिमालयाज’ का दूसरा एडिशन शुरू किया। पिछले साल जापान में भी रॉयल एनफील्ड ने अपनी छाप छोड़ी और योकोहामा हॉट रॉड कस्टम शो 2025 में अपनी दो खास कस्टम बाइक्स VITA और कैरोलिना रीपर पेश कीं। नेपाल में रॉयल एनफील्ड ने अपनी हंटर 350 का नया और बेहतर मॉडल लॉन्च किया।