RPS Talent Hunt: स्कूटी से लेकर लैपटॉप-टैब बेटियों ने जीता, 1st Class की बेटी के घर गयी स्कूटी!

Parmod Kumar

0
398
हरियाणा के सिरसा जिले के खैरेकां में स्थित RPS सीनियर सेकंडरी स्कूल में आयोजित टैलेंट हंट एग्जाम का प्रॉपर तरीके से रिजल्ट और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, इस समारोह में तीनों इनाम यानि पहला प्राइज स्कूटी, दूसरा लैपटॉप और तीसरा टैब तीनों ही बेटियों ने जीता, जानिए किस बेटी को क्या मिला, कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह ने बांटे पुरस्कार, इस मौके पर रामसिंह यादव, रविंदर गोदारा, आरपीएस मैनेजमेंट से जनकराज बिश्नोई, सरोज बिश्नोई, स्कूल के प्रिंसिपल डॉ मनोज कुमार सिंह सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे