होम Arrested RPSC पेपर लीकर मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण को आखिर गिरफ्तार किया गया राजस्थान में RPSC की सैकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसओजी को बड़ी सफलता हांसिल हुई है. सरगना और ईनामी भूपेन्द्र सारण को बैंगलूरू एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. एसओजी ने यह कार्रवाई करते हुए भूपेंद्र को दस्तयाब किया. पुलिस मुख्यालय की तरफ से 1 लाख का ईनाम भी भूपेंद्र की गिरफ्तारी पर जारी किया गया था.
वहीं राष्ट्रीय रोजगार संघ के अध्यक्ष भरत बेनीवाल ने शिक्षक भर्ती सेकंड ग्रेड पेपर लीक के मुख्य आरोपी भूपेंद्र सारण की गिरफ्तारी पर कहा कि आज एसओजी द्वारा भूपेंद्र सारण की गिरफ्तारी करने से युवाओं में एसओजी और सरकार के प्रति विश्वास जागा है. जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करें और साथ ही सी एच ओ भर्ती के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर नए कानून के तहत उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो.
आपको बता दें कि सेकेंड ग्रेड शिक्षक पेपर लीक कांड के मुख्य सरगना सुरेश ढाक- भूपेंद्र सारण पर पुलिस ने 25 -25 हजार का इनाम घोषित किया था. SOG ने भूपेंद्र सारण को गिरफ्तार कर लिया है, सुरेश ढाक अब भी पुलिस कि गिरफ्त से दूर है. राजस्थान पुलिस ने दोनों आरोपियों का पता बताने वाले व्यक्ति को पुलिस 25 -25 हजार का इनाम देने कि घोषणा की है.
इस कांड के अभियुक्त भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका के विरुद्ध थाना बेकरिया पर सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के संबंध में राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1992 और 2022 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस की ओर से आसपास के जिलों एवं अन्य राज्यों में संभावित स्थानों पर तलाश की गई, भूपेंद्र सारण को दस्तयाब कर लिया लेकिन अभी तक सुरेश ढाका का कोई सुराग नहीं लगा है.
गौरतलब है कि सुरेश ढाका सांचौर के अचलपुर गांव का रहने वाला है. ढाका पहले भी मनी लॉन्ड्रिंग और पेपर लीक मामले में जेल जा चुका है. फिलहाल पुलिस ढाका की तलाश कर रही है. सुरेश बिश्नोई और भूपेंद्र सारण शामिल ने हर अभ्यर्थी से 10-15 लाख रुपये एक पेपर के बदल लिए थे. सुरेश ढाका और सुरेश विश्नोई जीजा-साला है.
We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. If you continue to use this site we will assume that you are happy with it.Ok