होम Haryana News 4 गांवों के तालाबों में पानी पहुंचाने को 1.33 करोड़ मंजूर :...

4 गांवों के तालाबों में पानी पहुंचाने को 1.33 करोड़ मंजूर : नैना चौटाला

lalita soni

0
51

विधायक नैना चौटाला ने बताया कि बाढड़ा हलके के चार गांव के पांच तालाबों में पानी पहुंचाने की स्थाई व्यवस्था कर दी गई है। प्रदेश सरकार ने गांव मांढी केहर, काकड़ौली हुक्मी, लाडावास व द्वारका में नहरों से तालाबों तक पाइप लाइनें बिछाने की परियोजना के लिए 1 करोड़ 33 लाख 43 हजार रुपए का बजट स्वीकृत किया है। पाइपलाइन लगाने के कार्य को जल्द करवाने के लिए विभाग द्वारा टेंडर प्रकिया भी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में हलके के 8 तालाबों की पाइप लाइनों के लिए 2.18 करोड़ की परियोजना का एस्टीमेट बनवाकर सरकार को भेज दिया है। इन सभी पाइपलाइनों के लिए भी जल्द ही प्रदेश सरकार से आवश्यक बजट स्वीकृत करवा दिया जाएगा।