ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने रविवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा आयोजित बिजली पंचायत में जन-समस्याओं को सुना और उनके निवारण की दिशा में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के रिहायशी इलाकों, पार्क, तलाबों व अन्य सार्वजनिकों स्थानों से सभी हाईटेंशन तारों को हटाने के लिए 157 करोड़ रुपये को तकनीकी अप्रूवल मिल चुका है, दीवाली के बाद सभी स्थानों पर इसको पूर्ण कर दिया जाएगा।
बिजली पंचायत में चार जिलों की लगभग 7 ग्राम पंचायत, जनप्रतिनिधियों तथा विभिन्न गांवों से आए लोगों ने ऊर्जा मंत्री के समक्ष समस्याएं रखीं। इनमें से अधिकतर सड़क पर पुराने खंभे, लटकी तारें, ट्रांसफार्मर लगाने, तीन फेस सप्लाई लाइन, रिहायशी क्षेत्रों से 11 व 33 किलो वाट की लाइनों में आने वाले अवरोधों को हटाने, शिफ्ट करने तथा ढाणियों में बिजली से संबंधित शिकायतें शामिल थीं।
ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को ढाणियों में लंबित बिजली कनेक्शन शीघ्र मुहैया करवाने व उपभोक्ताओं के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने की हिदायत दी। अधिक से अधिक किसानों को सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन देने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान बरवाला विधायक जोगी राम सिहाग, पृथला विधायक नयनपाल रावत, मेयर गौतम सरदाना, बिजली विभाग से एसी ओमबीर सिंह तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।