
विधायक नैना चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कादमा माइनर, गोपालवास माइनर और बडराई माइनर के नवनिर्माण के लिए ने 2 करोड़ 45 लख रुपए की धनराशि जारी कर दी है। सिंचाई विभाग द्वारा पुनर्निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। जल्द ही आवश्यक कार्रवाई पूरी होने पर माइनरों के नवनिर्माण का कार्य धरातल पर भी शुरू हो जाएगा। नैना ने बताया कि विभाग द्वारा तैयार प्रपोजल के अनुसार माइनरों के नवनिर्माण के बाद पानी का रिसाव बंद हो जाएगा, जिससे रिसाव के कारण होने वाली पानी की बर्बादी बंद हो जाएगी और किसानों को प्रयाप्त पानी मिलेगा।











































