हिसार में आयोजित हरियाणा कृषि विकास मेले में किसानों ने गेहूं के बीज को लेकर जोरदार हंगामा किया, किसानों ने आरोप लगाया कि उनको बीज नहीं मिल रहा है जबकि कई लोग एक ही पर्ची पर दस बैग लेकर जा रहे हैं, किसानों ने बीज से भरे एक ऑटो को पकड़ लिया, उसके बाद जोरदार हल्ला हुआ, किसानों ने अफसरों से भी सवाल किये, अधिकारीयों ने कहा कि ये किसी की गलती से हुआ है, जांच करेंगे, किसानों ने कहा कि उनको अच्छे बीज मिलेंगे ये कहकर मेले में लाया गया था लेकिन यहां गड़बड़ी हो रही है, देखिये ये लाइव रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|
कृषि मेले में किसानों का हंगामा| बीज आवंटन में गड़बड़ी| अफसरों से भिड़े| Hisar| Kisan Mela 2023| HAU|
lalita soni
















































