BJP की मीटिंग में कार्यकर्ताओं का हंगामा, खूब चलीं मेज-कुर्सियां पार्टी बोली- छवि खराब करने की साजिश

Parmod Kumar

0
32

भारतीय जनता पार्टी हलका पायल की ओर से रविवार सुबह बूथ मीटिंग का आयोजन एक निजी पैलेस में किया गया था। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और एक-दूसरे पर मेज व कुर्सियां चलाईं। यह हंगामा पंजाब भाजपा प्रवक्ता हरजीत सिंह ग्रेवाल और भाजपा जिला अध्यक्ष प्रोफेसर भूपिंदर सिंह चीमा की मौजूदगी में हुआ।

मीटिंग में स्थित उस वक्त तनावपूर्ण हो गई जब गुलजार नाम के एक शख्स ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसे बोलने नहीं दिया जा रहा है और उसने हंगामा शुरू कर दिया। मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इसके बाद किसी ने उसकी पगड़ी उतार दी और माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। मंच पर मौजूद लोग आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर सामान और टेबल फेंकने लगे। मौजूद पुलिस ने स्थिति को संभाला।
सूत्रों के अनुसार उस शख्स के अलावा अन्य लोग कुछ समय पहले ही अकाली दल छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे। इन सभी को मीटिंग में इग्नोर किया जा रहा था जिस वजह से यह हंगामा शुरू हुआ।
वहीं भाजपा के जिला प्रधान प्रो. भूपिंदर सिंह चीमा ने बताया कि यह सारा झगड़ा एक व्यक्ति द्वारा जानबूझकर कार्यक्रम को खराब करने के लिए किया गया है। यह सब पार्टी की छवि खराब करने की सोची-समझी साजिश है। पायल भाजपा में किसी तरह की लड़ाई नहीं है। वहीं, डीएसपी पायल निखिल गर्ग ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और शिकायत मिलने पर जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।