हरियाणा में ‘अग्निपथ’ पर बवाल जारी, नारनौल में युवाओं ने किया हंगामा

Parmod Kumar

0
190

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध जारी है। तीसरे दिन भी हरियाणा में प्रदर्शन हुए। शुक्रवार सुबह नारनौल में युवाओं ने हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने दो छात्र नेता सहित नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। नारनौल में डीसी एसपी आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा हिसार में अग्निपथ योजना के विरोध में सैकड़ों छात्र महावीर स्टेडियम से सचिवालय के लिए निकल गए हैं। रोहतक में अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में सैकड़ों युवा इकट्ठे हो गए हैं। नवीन जयहिंद प्रदर्शनकारी युवाओं का नेतृत्व कर रहे हैं। वहीं मकड़ोली टोल प्लाजा पर किसान भी एकत्रित हो रहे हैं। केंद्र सरकार की सेना भर्ती में अग्निपथ योजना के विरोध में छात्रों ने कहा कि केंद्र सरकार सेना में भर्ती को लेकर जिस तरह से अग्निपथ योजना लेकर आई है, वह देश की सुरक्षा और युवाओं के लिए पूरी तरह से घातक है। जाम लगा रहे युवाओं ने कहा कि उन्होंने सेना की भर्ती को लेकर आवेदन किया हुआ है और उनका फिजिकल और मेडिकल टेस्ट भी हो गया है, लेकिन उनकी लिखित परीक्षा बाकी है। परीक्षा पास करने को लेकर सब छात्रों ने विभिन्न विभिन्न अकेडमी में हजारों रुपये खर्च करके एडमिशन लिया हुआ है ताकि सेना में भर्ती होकर देश सेवा कर सके।  मगर केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर देश के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि 17 साल की उम्र में भर्ती के बाद जवान बिना पेंशन के 21 साल की उम्र में रिटायर हो जाएगा लेकिन उसके बाद उक्त युवक क्या करेगा। छात्रों ने कहा कि जब तक क्षेत्र का प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी या रतिया विधायक मौके पर आकर उनकी बात को प्रदेश और केंद्र सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन नहीं देते तब तक वह जाम नहीं खोलेंगे।