होम Haryana News ग्रामीण सफाईकर्मियों ने धरने पर की नारेबाजी,राज्य स्तरीय कार्यकर्ता मीटिंग

ग्रामीण सफाईकर्मियों ने धरने पर की नारेबाजी,राज्य स्तरीय कार्यकर्ता मीटिंग

lalita soni

0
94

सरकार के खिलाफ ग्रामीण सफाईकमियों ने बुधवार को यहां लघु सचिवालय के बाहर नारेबाजी की। यूनियन नेताओं ने कहा कि सरकार ग्रामीण सफाई कर्मियों से बात तक करना पसंद नहीं करती है, इसके विरोध में अब 8 व 9 नवंबर को पूरे हरियाणा में जिला स्तर पर प्रदर्शन किये जाएंगे 18 नवंबर को राज्य स्तरीय कार्यकर्ता मीटिंग रोहतक में होगी और उसमें अगले आंदोलन के बारे में निर्णय होगा।

धरनों को सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव सहदेव ब्लॉक प्रधान सुशील नांगल जनवादी महिला समिति की जिला सचिव बिमला घनघस ने धरने पर आकर हड़ताली कर्मचारियों की मांगों का समर्थन किया। उन्होंने सभी कर्मचारियों से आह्वान करते हुए कहा कि वे जिला स्तर पर होने वाले प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए बढ़-चढ़ कर भाग लेें।

धरने में यूनियन नेता संजय कुमार, पवन कुमार, राजबीर सिंह, सुरेश कुमार, सुमित कुमार, सुमेर सिंह, गोबिंद, प्रदीप कुमार, सुखबीर सिंह, संतरा, सीटू जिला प्रधान राममेहर सिंह, सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव सहदेव ओर सुशील आलमपुर और जनवादी महिला समिति की जिला सचिव बिमला घनघस के नेतृत्व में टीम ने, पूर्व कर्मचारी नेता मास्टर दीवान सिंह, जाखड़, निर्मल नाथूवास ने धरने पर आकर सफाई कर्मचारियों के आंदोलन का समर्थन किया।