डरबन: भारत के लिए संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में शतक लगाया। सलामी बल्लेबाजी करने उतरे संजू ने 107 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने कुल 17 चौके-छक्के मारे। यह लगातार दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में उनका शतक है। इससे पहले केरल के बल्लेबाज ने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में भी शतक ठोका था।
संजू के फैन हुए सूर्यकुमार यादव
संजू सैमसन ने शतक के करीब होने के बाद भी बड़ा शॉट खेलना जारी रखा। कप्तान सूर्यकुमार यादव इसके फैन हो गए हैं। मैच के बाद भारतीय टी20 कप्तान ने कहा, ‘पारी से बहुत खुश हूं। पिछले कुछ सालों में उन्होंने जो कड़ी मेहनत की है, बार-बार बोरिंग काम किए हैं, उसका फल उन्हें अब मिल रहा है। वह टीम को प्राथमिकता दे रहे हैं, यहां तक कि जब वह 90 में थे, तब भी वह चौके और छक्के लगाने की कोशिश कर रहे थे। यही बात उन्हें अलग बनाती है।’
SA vs IND: संजू का लगातार दूसरा शतक तो चक्रवर्ती का टर्निंग पॉइंट ओवर …
चौके से ज्यादा छक्के मारे
संजू सैमसन की अटैकिंग बैटिंग का पता इसी से चलता है कि उन्होंने चौकों से ज्यादा छक्के मारे। अपनी पारी में संजू ने 7 चौके औऱ 10 छक्के मारे। 93 पर खेल रहे संजू छक्के की मदद से 99 पर पहुंचे। इससे पहले 77 रन पर खेलते हुए उन्होंने लगातार तीन गेंद पर दो चौके और एक छक्का लगाया।
संजू के अलावा स्पिनर्स भी चमके
सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन के शतक के बाद वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई के फिरकी के जादू से भारत ने पहले टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 61 रन से हराकर चार मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।भारत के 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम चक्रवर्ती (25 रन पर तीन विकेट) और बिश्नोई (28 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 17.5 ओवर में 141 रन पर सिमट गई। भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की यह लगातार 11वीं जीत है।