SA vs PAK: लगातार 3 छक्के, 39 गेंदों में ठोके 82 रन, डेविड मिलर ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का भुर्ता बना दिया

parmodkumar

0
3

पाकिस्तानी टीम के साउथ अफ्रीकी दौरे का आगाज हो चुका है। 10 दिसंबर की रात डरबन के किंग्समीड मैदान पर डेविड मिलर की आंधी आई। चौथे नंबर पर उतरे खब्बू बल्लेबाज ने सिर्फ 40 गेंदों में 82 रन की धुआंधार पारी खेल डाली। 205 की प्रचंड स्ट्राइक रेट से खेलते हुए उन्होंने चार चौके और आठ गगनचुंबी छक्के भी उड़ाए। मिलर ने ये रौद्र रूप तब दिखाया, जब 3.4 ओवर में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने सिर्फ 28 रन पर साउथ अफ्रीका के टॉप-3 बल्लेबाजों को आउट कर दिया था।

एक ओवर में मारे लगातार तीन छक्के
बाएं हाथ के खतरनाक बल्लेबाज ने 10वें ओवर में युवा स्पिनर अबरार अहमद को रिमांड पर लिया। लगातार तीन गेंदों में तीन छक्के मारकर पाकिस्तानी खेमे को टेंशन में डाल दिया। मिलर ने तीसरी बॉल डीप स्क्वैयर लेग के ऊपर से छक्के के लिए भेजी। ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी गई फुल लैंथ की चौथी बॉल पर दूसरा छक्का मारते हुए मिलर ने अपना अर्धशतक पूरा किया। वह यहीं नहीं रुके। पांचवीं गेंद पर लगातार तीसरा छक्का पूरा किया। इस मर्तबा गेंद बल्ले के बीचों-बीच टकराई और नतीजा देख हर कोई हैरान। बॉल स्टेडियम के बाहर चले गई।

IPL में मिला 7 गुना ज्यादा पैसा
पिछले तीन साल से गुजरात टाइटंस का अभिन्न हिस्सा रहे डेविड मिलर को टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले रीलीज करने का बड़ा फैसला लिया था। नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें सात गुना ज्यादा कीमत में खरीद लिया। मिलर का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये था। लखनऊ ने 7.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा था। ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो मिलर ने आईपीएल के पिछले 12 सीजन में कुल 130 मैच खेले हैं, जिसमें लगभग तीन हजार रन के साथ उनके नाम एक शतक और 12 अर्धशतक भी शामिल हैं।

साउथ अफ्रीका ने बनाए 183 रन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 183 रन बनाए। डेविड मिलर 40 गेंद में 82 रन बनाकर हाइएस्ट स्कोरर रहे। इसके बाद सातवें नंबर पर आए जॉर्ज लिंडे ने 24 गेंद में 48 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी चार ओवर में सिर्फ 22 रन देते हुए तीन विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए।