डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के परिवार द्वारा परमार्थ लेने के आरोप लगाते हुए पत्र जारी करने के बाद डेरा प्रबंधन बचाव में आ गया है। डेरे ने परिवार के आरोपों को निराधार बताया है और बिना नाम लिए कहा कि किसी व्यक्ति विशेष के नाम पर परमार्थ लेने की अनुमति किसी को नहीं है। परिवार का पत्र सार्वजनिक होने के बाद डेरा प्रबंधन ने ट्वीट किया कि डेरा सच्चा सौदा में गांव, शहर व ब्लॉक स्तर पर 139 मानवता भलाई के कार्य साध संगत द्वारा आपसी योगदान करके ही किए जाते हैं। यहां किसी भी व्यक्ति विशेष के नाम पर परमार्थ न कभी लिया गया है और न ही ऐसा करने की किसी को अनुमति है। साध संगत को सचेत रहना है। आगे से आगे सूचित करें। पत्र में लिखा गया है कि हमारा नाम लेकर लोगों से परमार्थ इक्ट्ठा किया जा रहा है, जबकि हमने कभी भी किसी को भी परमार्थ इक्ट्ठा करने के लिए नहीं कहा। आप ऐसे लोगों से बचकर रहे। अगर किसी ने हमारा नाम लेकर परमार्थ मांगा है या हमारे नाम से परमार्थ ले लिया है तो उस व्यक्ति की पूरी डिटेल व अपनी डिटेल मैसेज कीजिए, जिसकी जांच करके आपसे संपर्क करेंगे। कुछ शरारती लोग अपने स्वार्थ के लिए गुप्त मीटिंग करके हमारे बारे में गलत प्रचार कर रहे हैं। लोगों को गुमराह कर रहे हैं। हमारी छवि खराब कर रहे हैं। ऐसा करने वालों की आपके पास जानकारी है तो हमें मैसेज करें, ताकि उन उनके खिलाफ कानूनी कारवाई कर सकें। सुनने में यह भी आया है कि हमारे बारे में कहा जा रहा है कि हमने विदेशों में कारोबार व घर व्यवस्थित कर रखे हैं, जो सरासर झूठ हैं। इसमें रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है। हमें पता है कि अब यह शरारती लोग अपने स्वार्थ पूर्ति के लिए पूरे प्रयास करेंगे। आप यह संदेश सब तक पहुंचाएं और हमें इस कठिन समय में आपके सहयोग की जरूरत है। पत्र के अंत में माता नसीब कौर इंसां, जसमीत सिंह इंसां, चरणप्रीत इंसां, अमरप्रीत इंसां का नाम लिखा है।
राम रहीम परिवार के आरोपों पर कहा- व्यक्ति विशेष के नाम पर नहीं लिया जाता परमार्थ
Parmod Kumar














































