होम Haryana News सैनी महाकुंभ 17 दिसंबर को जींद में, देशभर से जुटेंगे समाज के...

सैनी महाकुंभ 17 दिसंबर को जींद में, देशभर से जुटेंगे समाज के लोग

lalita soni

0
126

सुरेश सैनी, सुनील गोरयाण, दीपक, विरेंद्र, डा. गौरव, गोविंद, नवीन व रणबीर, कृष्ण प्रधान ने बताया कि इस महाकुंभ की जानकारी प्रत्येक ब्लॉक स्तर तक पहुंचाने के लिए सैनी महापंचायत संगठन के पदाधिकारी अभियान चलाए हुए हैं, जिसके तहत प्रत्येक शहर व ब्लॉक स्तर पर लोगों को निमंत्रण दे रहे हैं। इसी कड़ी में सैनी महापंचायत संगठन के पदाधिकारी स्थानीय रविदास मंदिर रोड पर सैनी नगर स्थित सैनी धर्मशाला पहुंचे तथा महाकुंभ की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 17 दिसंबर को जींद में आयोजित होने वाले सैनी महाकुंभ के दौरान खेल, शिक्षा से जुड़ी प्रतिभाओं के अलावा समाज हित से जुड़े कार्यो में बढ़-चढकऱ भाग लेने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा इस महाकुंभ में सैनी समाज की सामाजिक व राजनीतिक भागीदारी को लेकर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तरीय यह महाकुंभ प्रदेश में पहली बार आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देशभर से विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी प्रतिभाएं पहुंचेंगी।

इस अवसर पर रामकिशन सैनी, सुरजीत, राजकुमार सैनी (बग्गीवाला), मा. मनोज, विकास, नवीन, संदीप, साहिल, जोगेंद्र जुग्गा, संजय भाटिया, रोहताश सैनी सहित सैनी समाज से जुड़े कई लोग मौजूद रहे।