₹2 लाख तक सैलरी, दिल्ली में होंगे इंटरव्यू,KVS Vacancy 2025: केंद्रीय विद्यालय में डिप्टी कमिश्रर की सीधी भर्ती

parmodkumar

0
117

KVS Deputy Commissioner Recruitment 2025: अच्छे पद पर बिना परीक्षा नौकरी लेने का इससे अच्छा मौका शायद आपको दोबारा न ही मिले। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने डिप्टी कमिश्नर की डायरेक्ट रिक्रूटमेंट निकाली है। जिसके लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। जो अभ्यर्थी यह नौकरी लेना चाहते हैं, वो आखिरी तारीख 23 सितंबर 2025 तक आवेदन पत्र भर सकते हैं। महीने की सैलरी 2 लाख तक मिलेगी।

केंद्रीय विद्यालय संगठन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत कार्य करता है। जिसने यह भर्ती विज्ञापन 20/2025 के तहत जारी किया है। आवेदन पत्र आपको ऑफलाइन हाथ से भरकर केवीएस को भेजना होगा। इसकी भी पूरी प्रक्रिया यहां बताई गई है।

केवीएस डिप्टी कमिश्नर भर्ती की जरूरी डिटेल्स

भर्तीजानकारी
पदडिप्टी कमिश्रर (ग्रुप A)
संगठनकेंद्रीय विद्यालय संगठन
वैकेंसी02
ऑफिशियल वेबसाइटkvsangathan.nic.in
आवेदन करने की आखिरी तारीख23 सितंबर 2025
आवेदन का मोडऑफलाइन
सैलरीपे लेवल-12 (78,800-2,09,200)+ भत्ते
चयनशॉर्टलिस्टिंग, साक्षात्कार
भर्ती का नोटिफिकेशनKVS Recruitment 2025 Notification PDF

 

केवीएस भर्ती के लिए योग्यता

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। बीएड/एमएड न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हो। साथ ही उम्मीदवार ने असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर न्यूनतम 3 साल का रेगुलर बेस पर पे लेवल 12 पर अनुभव हो। जो केंद्रीय सरकार/राज्य सरकार/स्वायत्त संगठन में हो। शिक्षकों और प्रशासकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन करने या शिक्षा के क्षेत्र में अनुसंधान संबंधित अनुभव होना चाहिए। साथ ही कंप्यूटर एप्लीकेशन और हिंदी और इंग्लिश में काम की नॉलेज होनी चाहिए।

50 साल वाले भी योग्य

अभ्यर्थियों की उम्र 50 वर्ष से ऊपर नहीं होनी चाहिए। हालांकि अधिकतम उम्र में केवीएस कर्मचारियों को 5 वर्ष और एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबी/एक्स सर्विसमैन को नियमानुसार छूट मिलेगी।

  • आवेदन के लिए आपको सबसे पहले नोटिफिकेशन से आवेदन पत्र का फॉर्मट डाउनलोड करना होगा।
  • फिर इसका प्रिंट आउट निकालकर आपको इसमें मांगी गई जानकारी हाथ से भरनी होगी।
  • अपना लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ दिए गए स्थान पर चिपका दें।
  • भरे हुए फॉर्म को डिमांड ड्राफ्ट के साथ केंद्रीय विद्यालय संगठन के पते पर आखिरी तारीख तक या इससे पहले भेज दें।
  • पता है एडिश्नल कमिश्नर (एडमिन), केंद्रीय विद्यालय संगठन, 18, इंस्टीट्यूशनल एरिया, शहीद जीत सिंह, नई दिल्ली 110016।
  • तय परफॉर्मा के बिना या अग्रिम कॉपी इसकी स्वीकार नहीं की जाएगी।

आवेदन पत्र के साथ उम्मीदवारों को 2500 का डिमांड ड्राफ्ट लगाना होगा। जिसमें 2000 रुपये आवेदन शुल्क और 500 रुपये प्रोसेसिंग फीस शामिल है। यह डिमांड ड्राफ्ट केंद्रीय विद्यालय संगठन के पक्ष में देय होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन शुल्क नहीं है लेकिन उन्हें 500 रुपये प्रोसेसिंग फीस देनी होगी।