भीषण गर्मी की वजह से पिछले महीने, यानी जुलाई 2024 में कार की डिमांड में भी नरमी देखी गई और देश की 3 सबसे बड़ी कार कंपनियों की बिक्री में सालाना रूप से गिरावट दिखी। मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर के साथ ही टाटा मोटर्स की जुलाई में थोक बिक्री में गिरावट आई है और कंपनियों ने खुदरा विक्रेताओं को वाहनों की आपूर्ति कम कर दी है।
मारुति की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हुंडई मोटर इंडिया की घरेलू थोक बिक्री जुलाई में 3 फीसदी गिरकर 49,013 यूनिट रह गई, जो पिछले साल इसी महीने में 50,701 यूनिट थी। इसी तरह टाटा मोटर्स ने कहा कि पिछले महीने उसकी कुल घरेलू बिक्री 11 फीसदी घटकर 70,161 यूनिट रह गई, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 78,844 यूनिट थी।