22 फीसदी तक घटी देश की नंबर 1 सेडान की बिक्री, Verna और City के साथ ही Tigor की हालत और ज्यादा खराब !

parmodkumar

0
17

भारत में सेडान कारें बिक्री के मामले में हैचबैक और एसयूवी के बाद तीसरे नंबर पर आती हैं और इनमें मुख्य तौर पर कॉम्पैक्ट और मिडसाइज सेगमेंट की सेडान का ग्राहकों में क्रेज दिखता है। अब बात आती है कि आखिरकार 10 लाख रुपये तक की रेंज में कौन-कौन सी सेडान कारें लोगों के बीच पॉपुलर है और फिर मिडसाइज सेडान में किन-किन कंपनियों की बाहशाहत दिखती है तो आपको बता दें कि मारुति सुजुकी डिजायर भारत की नंबर 1 सेडान है और इसके बाद हुंडई ऑरा और होंडा अमेज जैसी कारों का नंबर आता है। वहीं, मिडसाइज सेडान सेगमेंट में फॉक्सवैगन वर्चुस का जलवा है। आइए, आपको देश की 10 टॉप सेलिंग सेडान कारों के बारे में बताते हैं।

1. मारुति सुजुकी डिजायर

मारुति सुजुकी डिजायर बीते सितंबर महीने की नंबर 1 सेडान रही और इसे 10,853 ग्राहकों ने खरीदा। डिजायर की बिक्री में सालाना रूप से करीब 22 फीसदी की कमी हुई है। डिजायर का सेडान सेगमेंट में मार्केट शेयर 43 फीसदी है, जो कि सबसे ज्यादा है।

2. हुंडई ऑरा

हुंडई मोटर इंडिया की पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा की 4462 यूनिट पिछले महीने बिकी है और यह सालाना रूप से 14 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है।

3. होंडा अमेज

होंडा अमेज कॉम्पैक्ट सेडान है और इसे बीते सितंबर में 2820 ग्राहकों ने खरीदा। अमेज की बिक्री में सालाना रूप से 9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

4. फॉक्सवैगन वर्चुस

देश की नंबर 1 मिडसाइज सेडान फॉक्सवैगन को बीते सितंबर में 1697 ग्राहकों ने खरीदा और यह नंबर सालाना रूप से 5 फीसदी की कमी दिखाती है।

5. स्कोडा स्लाविया

स्कोडा ऑटो इंडिया की पॉपुलर मिडसाइज सेडान स्लाविया को बीते सितंबर में 1391 ग्राहकों ने खरीदा और यह सालाना रूप से 12 फीसदी की कमी के साथ है।

6. हुंडई वरना

हुंडई मोटर की पॉपुलर मिडसाइज सेडान वरना की बिक्री में बीते सितंबर सालाना रूप से 54 फीसदी की कमी हुई है। पिछले महीने 1198 ग्राहकों ने हुंडई वरना खरीदी।

7. होंडा सिटी

होंडा सिटी भी इन दिनों सेल्स चार्ट में नंबर बढ़ाने के लिए स्ट्रगल कर रही है। बीते सितंबर में इस मिडसाइज सेडान को 895 ग्राहकों ने खरीदा और यह सालाना रूप से 44 फीसदी की कमी के साथ है।

8. टाटा टिगोर

टाटा मोटर्स सेडान सेगमेंट में काफी पिछड़ गई है और बीते सितंबर में टिगोर के पेट्रोल-सीएनजी और इलेक्ट्रिक वेरिएंट्स की कुल मिलाकर महज 894 यूनिट बिकी है। टिगोर की बिक्री में पिछले महीने सालाना रूप से 42 फीसदी की कमी हुई है।

9. मारुति सुजुकी सिआज

मारुति सुजुकी सिआज मिडसाइज सेडान को बीते सितंबर में 662 ग्राहकों ने खरीदा और यह आंकड़ा सालाना रूप से 55 फीसदी की कमी के साथ है।