दिलबाग सिंह के समर्थन में आए समधी: अभय चौटाला बोले- विधानसभा में वह पार्टी उम्मीदवार!

Parmod Kumar

0
124

मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जेल में बंद यमुनानगर के पूर्व MLA दिलबाग सिंह के समर्थन में खुलकर समधी अजय चौटाला आ गए हैं|

इनेलो नेता अभय चौटाला ने ऐलान किया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में वह पार्टी के उम्मीदवार होंगे। यमुनानगर में यह ऐलान करते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि सरकार प्रवर्तन निदेशालय (ED) का दुरुपयोग कर रही है।

यमुनानगर में मौजूद अभय ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि सरकार ईडी का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर कोई फर्जी मामला दर्ज होता है तो इसका मतलब यह नहीं कि उम्मीदवार बदल दिये जायेंगे।उन्होंने कहा, ‘हमारे नेता या कार्यकर्ता ऐसे छापों से डरने वाले नहीं हैं। लोग हमारे साथ हैं और इनेलो सरकार बनाएगी।