शहर को स्वच्छ बनाने के अभियान में सहयोग के लिए आगे आई शहर की 25 संस्थाएं
शहर स्वच्छ तो हम स्वस्थ : स्वच्छता के लिए जरूरी सभी का सामूहिक प्रयास : जिला नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल
सिरसा शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नगर परिषद द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। अभियान की शुरूआत मंगलवार से की जाएगी। अभियान को सहयोग देने के लिए शहर की 25 धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं आगे आई है। इन संस्थाओं ने अपनी स्वेच्छा से स्वच्छता अभियान के साथ जुडऩे की सहमति जताई है। संस्थाओं के अभियान के साथ जुडऩे से शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की मुहिम को बल मिलेगा।
जिला नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल ने बताया कि शहर साफ सुथरा और स्वच्छ हो, इसके लिए सभी का सामूहिक प्रयास जरूरी है और स्वच्छता सामूहिक जिम्मेदारी से ही संभव हो सकती है। स्वच्छता के लिए सदैव जागरुक रहना बहुत जरुरी है। शहर हमारा है, इसे घर की तरह साफ सुथरा बनाए रखना है, इसी भाव के साथ कल से स्वच्छता अभियान शुरु किया जा रहा है और इसमेंं 25 सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संस्थाएं अपना सहयोग दे रही है। उन्होंने बताया कि शहर स्वच्छ एवं सुंदर रहे, इसके लिए स्वच्छता कार्यों की निरंतरता बनाए रखनी जरूरी है, इसके लिए नगर परिषद गंभीर है। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए नगर परिषद द्वारा एक सितंबर से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की जा रही है।
ये 25 संस्थाएं स्वच्छता अभियान में देंगी सहयोग
स्वच्छता अभियान में सहयोग देने वाली संस्थाओं में पीस कमेटी सिरसा, राधा स्वामी सतसंग ब्यास सिकंदरपुर, श्री तारा बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट सिरसा, डेरा बाबा भूमण शाह सिरसा, डेरा सच्चा सौदा, गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब सिरसा, गुरुद्वारा श्री गोविन्द सिंह जी सिरसा, भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट सिरसा, श्री हनुमान मंदिर सेवा समिति सिरसा, श्री राम सेवा समिति, सिरसा, श्री रामा चैरिटेबल ट्रस्ट सिरसा, श्री अमरनाथ सेवा समिति सिरसा, श्री अरोड़वंश ट्रस्ट, सिरसा, श्री अमीर सत्य फाउण्डेशन सिरसा, पंजाबी सतकार सभा, सिरसा, सखी चैरिटेबल ट्रस्ट सिरसा, श्री लक्षमण दास अरोड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट सिरसा, धनराज सोशल रिसर्च एण्ड डबलमैन्ट फाउण्डेशन सिरसा, स्व. रेखा शर्मा मैमोरियल ट्रस्ट सिरसा, छांया सोशल ग्रुप सिरसा, श्री विश्वकर्मा टिम्बर मरचैन्ट सोशल वैलफेयर ट्रस्ट सिरसा, श्री सालासर मासिक भण्डारा ट्रस्ट सिरसा, श्री ज्वाला जी सेवा समिति ट्रस्ट सिरसा, सन्त निरंकारी सत्सग समिति व निस्वार्थ सेवा संस्थान शामिल है।