संजय दत्त ने खरीदी Tesla Cybertruck, संजू बाबा मुंबई में एलन मस्क की फेवरेट एसयूवी चलाते दिखे

parmodkumar

0
2

Sanjay Dutt New SUV Tesla Cybertruck Price Features: बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त की एक्टिंग के प्रति अथक जज्बे के साथ ही रईसी के चर्चे भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में प्रभास के साथ राजासाब फिल्म में नजर आए संजय दत्त को लग्जरी कारों से इतना प्यार है कि अब फिर इसकी झलक दिखी है। रेंज रोवर और डिफेंडर से लेकर रोल्स रॉयस और मर्सिडीज मायबैक तक संजय दत्त की लग्जरी गैराज में मौजूद हैं, लेकिन अब इन फेहरिस्त में एक ऐसी कर शामिल हुई है, जो दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क की फेवरेट है और सबसे दिलचस्प बात है कि यह एलन मस्क की ईवी कंपनी की ही टेस्ला साइबरट्रक एसयूवी है।

हाल ही में संजय दत्त मुंबई की सड़कों पर टेस्ला साइबरट्रक के साथ देखे गए और तबसे कयास लग रहे हैं कि संजू बाबा ने यह एसयूवी भी खरीद ली। हालांकि, फिलहाल क्लियर नहीं है कि संजय दत्त ने यह कार खरीदी भी है या सिर्फ टेस्ट ड्राइव ले रहे थे। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का नंबर भी किसी और देश का है। ये भी माना जा रहा है कि शायद दुबई से उन्होंने इंपोर्ट कराई है। वैसे संजय दत्त की पर्सनैलिटी को टेस्ला साइबरट्रक सूट करती है, क्योंकि एक पर्दे पर तो दूसरी रोड पर अपनी दमदार प्रजेंस की वजह से लोगों का दिल जीतते हैं।

अब आपको टेस्ला साइबरट्रक की कीमतों के बारे में बताएं तो यूं तो टेस्ला की सिर्फ मॉडल वाई भारत में बिकती है और साइबरट्रक की अब तक भारतीय बाजार में एंट्री नहीं हुई है, लेकिन अगर इसे भारत इंपोर्ट कराया जाता है तो इसके डुअल मोटर वाले AWD वेरिएंट की कीमत 1.50 करोड़ से लेकर 1.80 करोड़ रुपये तक जा सकती है। वहीं, ट्रिपल मोटर सेटअप वाले Cyberbeast मॉडल की कीमत 2.10 करोड़ से लेकर 2.50 करोड़ रुपये तक जाती है। भारत में टेस्ला साइबरट्रक कुछ ही लोगों के पास है और उन्होंने इसे इंपोर्ट कराया है।

टेस्ला साइबरट्रक के फीचर्स की बात करें तो यह दुनिया की सबसे अनोखी और चर्चा में रहने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी में से एक है, जो अपने फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और पावर के लिए जानी जाती है। अल्ट्रा-हार्ड 30X कोल्ड-रोल्ड स्टेनलेस स्टील से बनी यह इलेक्ट्रिक एसयूवी इतनी मजबूत है कि इस पर गोलियों का भी असर नहीं होता। साथ ही इसमें टेस्ला का खास आर्मर ग्लास लगा है, जो कि काफी मजबूत है। बाद बाकी इसमें 121 क्यूबिक फीट का कार्गो स्पेस, 18.5 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पीछे बैठे पैसेंजर के लिए 9.4 इंच की स्क्रीन और अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग जैसी खूबियां भी हैं। टेस्ला साइबरट्रक लगभग 5,000 किलोग्राम तक का वजन खींच सकती है। इसमें 16 इंच का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जिससे यह ऑफ-रोडिंग के लिए भी जबरदस्त विकल्प है।

टेस्ला साइबरट्रक की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 123 kWh की बैटरी लगी है, जो कि फुल चार्ज में 547 किलोमीटर से लेकर 750 km से ज्यादा (रेंज एक्सटेंडर के साथ) तक की दूरी तय कर सकती है। इसका टॉप मॉडल Cyberbeast महज 2.6 सेकेंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेता है। 4-व्हील स्टीयरिंग और स्टीयर-बाय-वायर की वजब से इसके चारों पहिये मुड़ते हैं, जिससे तंग गलियों और ट्रैफिक में यह किसी छोटी हैचबैक की तरह आसानी से मुड़ जाती है।

आपको बता दें कि एक्टर संजय दत्त के पास लग्जरी कारों का जबरदस्त कलेक्शन है। संजू बाबा की नई टेस्ला साइबरट्रक के अलावा उनकी गैराज में लैंड रोवर रेंज रोवर एसयूवी, रोल्स रॉयस घोस्ट, लैंड रोवर डिफेंडर, मर्सिडीज मायबैक एस580, फेरारी 599 जीटीबी, ऑडी आर8 और ऑडी क्यू7 समेत और भी गाड़ियां हैं, जिनकी टोटल वैल्यू 30 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी।