सिरसा जिले के नारायणखेड़ा गांव में पिछले 11 दिनों से चार क्रांतिकारी किसान जलघर की टंकी पर चढ़े हुए है, बीमा क्लेम को लेकर यहां पिछले 101 दिन से किसानों का धरना चल रहा है, किसानों का कहना है कि जब तक किसानों के खातों में पैसा नहीं आ जाता, तब तक वे नहीं उतरेंगे, आज किसानों के धरने पर दड़बा कलां की सरपंच संतोष बेनीवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 14 अगस्त तक किसानों का क्लेम का पैसा नहीं आया तो फिर सीएम को फतेहाबाद में 15 अगस्त का झंडा नहीं फहराने देंगे, झंडा हमारी कोई बहन या बेटी फहराएगी, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|
संतोष बेनीवाल की चेतावनी| क्लेम नहीं आया तो फतेहाबाद में CM को झंडा नहीं फहराने देंगे| Sirsa| Kisan|
lalita soni