सरकार तीनो अध्यादेश को तुरंत प्रभाव से वापस ले

Bhawana Gaba

0
715

आज बरोदा हल्के के कांग्रेस के सभी नेता सोनीपत में चल रहे किसान यूनियन के धरनास्थल पहुंचे। जहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भारतीय किसान आंदोलन के तीन अध्यादेश के खिलाफ चल रहे आंदोलन को अपना समर्थन दिया । उन्होंने एक स्वर में सरकार से मांग की सरकार तीनो अध्यादेश को तुरंत प्रभाव से वापस ले और किसानों के विरुद्ध दर्ज मुकदमे खारिज करे । इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी व नेता प्रतिपक्ष चौ भूपेंद्र सिंह हूडा की तरफ से एक संदेश पहुचाया गया कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से किसानो के साथ खड़ी हैं और किसान यूनियन के साथ कंदे से कंदा मिलाकर सड़को पर उतरेगी व सरकार को ये काले कानून वापस लेने के लिये मजबूर करेगी । कांग्रेस के सभी नेताओं ने भारतीय किसान यूनियन के प्रधान सत्यवान नरवाल को आश्वासन दिलाया की हम सब तन मन धन से किसानों के आंदोलन को पूरी तरह से गति देने का काम करेंगे । इस कार्यक्रम में मुख्यतः बरोदा हल्के से कांग्रेस के टिकट के दावेदारो में कर्नल रोहित मोर(चेयरमैन HPCC , पुर्व सैनिक विभाग), प्रदीप सांगवान , कुलदीप गंगाना, बिजेंद्र सांगवान बुटाना , इंदुराज नरवाल उर्फ भालू, मोहित मलिक उर्फ ढिल्लू , तथा उनके सैकडो समर्थकों ने भाग लिया व आंदोलन में उपस्थिति दर्ज कराई । धरनास्थल पर मुख्यतः डॉ राजेश दहिया (प्रधान किसान संघर्ष समिति), अनिल निम्बडिया( प्रदेश अध्यक्ष , मजदूर यूनियन हरियाणा कांग्रेस ) आदि उपस्थित रहे ।