सरपंच ने गांव को बनाया मिनी चंडीगढ़, इस गांव पर नहीं कोई एफआईआर!

Parmod Kumar

0
549

हरियाणा के सिरसा जिले के गांव लहरांवाली को सभी लोग मिनी चंडीगढ़ के नाम से भी पुकारते हैं, दरअसल यहां पिछले पांच साल में इतने विकास कार्य हुए हैं कि हर कोई गांव के मुखिया की तारीफ करते करते नहीं थकता, बूढ़ा यो या जवान, महिला हो या किसान सभी लोगों की जुबान पर एक ही नाम है कि गांव को मिनी चंडीगढ़ बना दिया है, इस गांव में सभी घर पक्के और गलियां भी साफ सुथरी है, ये स्वच्छ गांव है, खास बात ये भी है कि इस गांव के लोग पिछले पांच सालों से थाना में नहीं जा रहे, क्योंकि गांव के लोग अपने छोटे मोटे झगड़ों का निपटारा पंचायत में करने लगे हैं, खुद मुख्यमंत्री भी इस गांव से निकलने लगे तो उन्हें भी इस गांव में रुके बिना चैन नहीं मिला, गांव की पंचायत से मिले और काम भी पूछे, इस गांव की सड़क पर विदेशी पौधे लगे हैं तो हर दीवार पर पेंटिंग बनायीं गयी है, आज सड़कनामा की टीम ने इस गांव में जाकर गांव के मुखिया का रिपोर्ट कार्ड देखा है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here